सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्वतंत्रता दिवस पर हादसा हो गया।बाइक सवार तीन युवक ध्वज लहरा रहे थे। ध्वज में लगी लोहे की पाइप हाईटेंशन लाइन से छू गई, जिसमें तीनों युवक झुलस गए। अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है।
सदरपुर के दानपुरवा में अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण किया गया था। इसमें जहांगीराबाद के प्रधान मुनीर अहमद का 20 वर्षीय पुत्र फहीम, खालिद का 30 वर्षीय पुत्र एरार तथा राजू का 20 वर्षीय पुत्र विनय भी शामिल हुए थे। फहीम की मां साजिदा गाँव की प्रधान हैं। ध्वजारोहण के बाद बाइक से लोहे की राड में लगे ध्वज को हवा में लहराते हुए तीनों युवक बाइक से वापस घर जा रहे थे। रास्ते में पाइप हाईटेंशन लाइन के तारों को छू गई। तीनों युवक घायल हो गए।
दो युवकों का चल रहा इलाज
थानाध्यक्ष सदरपुर राजेश कुमार ने बताया कि परिवारजन फहीम को बीसीएम अस्पताल खैराबाद ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एरार और विनय का मवासेपुर में एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है।