नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेकर उन्होंने खलबली मचा दी थी. उस दौरे पर शाहिद अफरीदी के साथ हुई उनकी झड़प के कई किस्से मशहूर हैं. इरफान पठान ने बताया कि कैसे उन्होंने सबके सामने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को बेइज्जत किया था.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने लल्लनटॉप के शो ‘गेस्ट इन द न्यूजरूम’ में बताया कि शाहिद अफरीदी जो खुद को ज्यादा होशियार और बड़ा मानते हैं कैसे उसकी खुमारी उतारी थी. उन्होंने बताया कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान काफी ज्यादा बदतमीज इंसान हैं. भरी फ्लाइट में सबके सामने इरफान ने कैसे उनका मुंह बंद कराया था इसके बारे में सबको बताया.
इरफान बोले, “साल 2006 की बात है हम उस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर थे और कराची से लाहौर जा रहे थे. दोनों टीमें एक साथ यात्रा कर रही थी. शाहिद अफरीदी आए सिर पर मेरे हाथ रखा और बोला बच्चे कैसा है. मैं हैरान होकर देखने लगा, मैंने कहा- बच्चों जैसी हरकत है तेरी, तू कब से बाप बन गया. ना मेरी दोस्ती है आपसे, ना वैसी जान पहचान. मतलब क्यों बदतमीजी करनी है. फिर उसने कुछ बदजुबानी की. मेरे पास पाकिस्तानी टीम के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक थे. उनसे पूछा यहां पर गोश्त कौन सा मिलता है. उसने कुछ नाम बताए.”
इरफान पठान ने आगे बताया, “मैंने पूछा कुत्ते का गोश्त मिलता है क्या. उन्होंने कहा इरफान तुम ऐसा क्यों बोल रहे हो. मैंने अफरीदी को दिखाते हुए कहा, उसने खाया है पक्का तभी कब से भौंक जा रहा है. मेरी इन बातों को उसने सुन लिया. आंखें लाल, अंदर गुस्सा भर आया लेकिन कुछ बोल नहीं पाया.”