नानौता (सहारनपुर)। उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान डा.पूर्वा ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ नानौता में सहारनपुर रोड स्थित एक होटल पर छापामारी की । जहां से पुलिस होटल स्वामी सहित हिरासत में लिए गए लगभग आधा दर्जन जोड़ों को थाने ले आई।
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि की पूछताछ के बाद महिलाओं को उनके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। युवकों से पूछताछ जारी है। सभी जोड़े बालिग बताए जाते हैं। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों के तेवर को देखते हुए वह अपने प्रयास में नाकाम रहे।
बताया जाता है कि पिछले काफी दिनों से उक्त होटल सहित क्षेत्र के कुछ होटल में नियमों के विरुद्ध युगलों को ठहराया जा रहा था। ऐसी ही एक शिकायत पर शनिवार को दोपहर उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान डा.पूर्वा ने थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के साथ सहारनपुर रोड स्थित एक होटल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल में अनियमितताएं पाए जाने पर होटल को सील कर दिया गया। वहीं होटल स्वामी सहित करीब आधा दर्जन युगलों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
छापेमारी में एसडीएम डा.पूर्वा ने होटल के एंट्री रजिस्टर सहित विभिन्न दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। जिनमें अनियमितता मिलने पर टीम ने दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। टीम ने होटल के कमरों से आधा दर्जन से अधिक युगल को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने भिजवा दिया। वहीं होटल स्वामी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आधा दर्जन युगलों सहित होटल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट द्वारा बयान लिए जाने के बाद महिलाओं को उनके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि अन्य से पूछताछ की जा रही है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अचानक हुई कार्रवाई से नगर के अन्य होटल संचालकों में भी खलबली मच गई है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।