ग्रेटर नोएडा के मृदुल तिवारी को बिग बॉस-19 के घर में प्रवेश मिल गया है। रविवार रात सलमान खान ने शो के दौरान इसकी घोषणा की। मृदुल ने बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदेशा को वोटिंग में हराया है। Trending VideosPause
घोषणा होने के बाद मृदुल घर पहुंचेए जहां उन्होंने गुर्जरी भाषा में रोम-रोम जी के साथ सभी का अभिवादन किया। मनवीर गुर्जर के बाद मृदुल बिग बॉस में जाने वाले गौतमबुद्ध नगर से दूसरे कंटेस्टेंट बने हैं।विज्ञापन
पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसाइटी में रहने वाले मृदुल तिवारी यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं। मृदुल के इंस्टाग्राम पर 4.1 मिलियन फॉलोवर्स व यूट्यूब पर 1.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
बिग-बॉस-19 से उनके पास बुलावा आया था, लेकिन बिग बॉस ने शो को दिलचस्प बनाने के लिए मृदुल और बिग-बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदेशा में से किसी एक को प्रवेश देने की शर्त रख दी। दोनों के लिए वोटिंग कराई गई। इसमें मृदुल ने शाहबाज को मात देकर बिग-बॉस19 के घर में प्रवेश पा लिया है।
सलमान ने पुराने अंदाज में की विजेता की घोषणा
रविवार शाम बिग बॉस-19 के प्रतिभागियों का खुलासा किया गया। इसी दौरान सलमान खान ने मृदुल और शाहबाज की वोटिंग के परिणाम को रोमांचक तरीके से घोषित किया। सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कभी शाहबाज तो कभी मृदुल का हाथ ऊपर उठाया। जैसे विजेता घोषित किया हो, लेकिन बाद में अपने शब्द रोक लिए। आखिर में सलमान ने शाहबाज को गले लगाते हुए मृदुल का नाम लेकर विजेता की घोषणा की।
कॉमेडी वीडियो बनाने से मिली पहचान
मृदुल तिवारी यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है और कई वर्षों से अपनी टीम के साथ यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कॉमेडी वीडियो से लोगों को हंसा रहे हैं। द मृदुल नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल हैं। उनके चैनल पर 248 वीडियो हैं और 1.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
इंस्टाग्राम पर भी मृदुल काफी लोकप्रिय है। उनके 4.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। कॉमेडी वीडियो ने उन्हें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय कर दिया है। उनसे पहले मनवीर गुर्जर बिग-बॉस में जिले का प्रतिनिधित्व कर विजेता बन चुके हैं।