संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा में सोमवार को ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेंद्र भाटी सहित अन्य सदस्यों ने सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में नवनियुक्त गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी मेधारूपम का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की ओर से उन्हें प्रेस क्लब का मानद सदस्य बनाया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने जिलाधिकारी मेधारूपम को बधाई देते हुए कहा कि जिले के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान में मीडिया और प्रशासन का तालमेल बेहद जरूरी है। उन्होंने विश्वास जताया कि नए जिलाधिकारी के नेतृत्व में यह तालमेल और मजबूत होगा तथा आमजन को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश चंद, कपिल चौधरी, संदीप ओझा, देवेंद्र भाटी, जितेंद्र सिसोदिया, बॉबी भाटी और विक्की भाटी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने जिलाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता और प्रशासन मिलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेंगे।