देवबंद क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मोहल्ला खानकाह का रहने वाला अल्फाज तंत्र-मंत्र से लोगों का इलाज करने का दावा करता है। एक दलित परिवार ने उसे बीती रात अपनी बेटी के इलाज के लिए घर बुलाया था। आरोप है कि अल्फाज ने इलाज के दौरान युवती की मां को दूसरे कमरे में भेज दिया और 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
युवती की तबीयत बिगड़ने पर माता-पिता ने पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बताई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।












