गोरखपुर। शाहपुर के जेल बाईपास स्थित राधिका फोटो स्टूडियो के सामने बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सरेराह दो गोलियां मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को राहगीरों ने तत्काल पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आरोपित पति को मौके पर मौजूद लोगों ने दबोचकर पुलिस को सिपुर्द कर दिया। थाने लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्टूडियो में लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली।
खजनी थाना के सुरैनी कटया की रहने वाली ममता चौहान की शादी 17 वर्ष पूर्व गुलरिहा थाना के हरसेवकपुर नंबर दो निवासी विश्वकर्मा चौहान से हुई थी। दोनों की 13 वर्षीय एक बेटी मुक्ति है। 14 महीने से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिस कारण ममता गीता वाटिका के पास किराए के मकान में बेटी के साथ अलग रहती थीं। वह बैंक रोड स्थित एक निजी संस्थान में नौकरी करती थीं।बुधवार की शाम करीब 7:36 बजे ममता अपनी बेटी को घर पर छोड़कर राधिका फोटो स्टूडियो पहुंची थीं।
एक माह पूर्व खिंचवाई गई फोटो लेने के बाद जैसे ही वह स्टूडियो से बाहर निकलीं, पहले से घात लगाए खड़े उसके पति ने पिस्टल निकालकर उस पर दो गोलियां चला दीं। गोली ममता के दाहिने कंधे और सीने में लगी। वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगीं। गोलियों की आवाज सुनकर राहगीर और दुकानदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और ममता को पास के विनायक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, कुछ लोगों ने घटना के बाद भागर रहे पति विश्वकर्मा चौहान को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची शाहपुर थाना पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लायी। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि ममता के मायके वाले लुधियाना (पंजाब) में रहते है। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपित पति से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी पारिवारिक विवाद ही हत्या की वजह सामने आई है। बेटी को परिजनों की निगरानी में सौंपने की कार्रवाई चल रही है।