संचार नाउ। भारत मंडपम, प्रगति मैदान में इंडिया मेडटेक एक्स्पो 2025 का आगाज़ आज केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इस मौके पर देश-विदेश से आए उद्योग जगत के दिग्गज और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इंडिया मेडटेक एक्स्पो 2025 ने भारत की मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री को वैश्विक मंच पर सशक्त बनाने की दिशा में एक नया आयाम जोड़ा है।
दरअसल, एक्स्पो के तहत हॉल नंबर 14 में मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क प्रदर्शनी का उद्घाटन अमित अग्रवाल, सचिव, फार्मास्यूटिकल्स विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार ने किया। प्रदर्शनी में भारत के उभरते मेडिकल डिवाइस सेक्टर की प्रगति और संभावनाओं को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित सीईओ राउंडटेबल मीटिंग की अध्यक्षता भी अमित अग्रवाल ने की। बैठक में संयुक्त सचिव फार्मा रविन्द्र प्रताप सिंह, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज़ के अध्यक्ष आर.एस. कंवर, उपाध्यक्ष एवं यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया राजीव सिंह राघवंशी, सेंटर फॉर डिजिटल इकॉनमी पॉलिसी रिसर्च के अध्यक्ष जलजीत भट्टाचार्य, पॉली मेडिक्योर चेयरमैन हिमांशु वैद, टीआई मेडिकल के सीईओ प्रशांत कृष्णन, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया सहित कई राज्यों – बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश (विशाखापत्तनम) के वरिष्ठ अधिकारी एवं उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने, गुणवत्ता सुधारने, ट्रेड व मार्केट एक्सेस को मजबूत करने, सप्लाई चेन को दुरुस्त बनाने और इनोवेशन व रिसर्च को बढ़ावा देने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। उद्योग प्रतिनिधियों ने मेडिकल डिवाइसेज़ इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए ठोस सुझाव दिए।
इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने हॉल नंबर 14 में प्राधिकरण के स्टॉल का उद्घाटन किया। स्टॉल पर मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क (सेक्टर 28) की प्रगति, सेमीकंडक्टर पार्क, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत कई महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं को प्रस्तुत किया गया।
यमुना प्राधिकरण का स्टॉल देश-विदेश के निवेशकों के आकर्षण का केंद्र रहा। आगंतुकों ने प्राधिकरण की विकास गाथा की सराहना की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई।स्टॉल पर अशोक कुमार सिंह, स्मिता सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल, सलीम, वंदना राघव, राहुल, शुभम, अक्षय मेहरोत्रा, रतनदीप, अभिमन्यु सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और आगंतुकों को विस्तृत जानकारी दी।