नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) अब रोशनी के मामले में भी स्मार्ट बन गया है। एयरपोर्ट परिसर में अब पैनाइटेक स्मार्ट एनर्जी का इंटेलिजेंट लाइटिंग सिस्टम लागू किया गया है। यह सिस्टम ऑन-डिमांड लाइटिंग प्रदान करेगा। अब बिजली की खपत कम होगी। एयरपोर्ट पर लगा यह स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम आने वाले दिनों में और हाईटेक बनाया जाएगा।

खुद कंट्रोल होगी रोशनी
हाईटेक सिस्टम में स्मार्ट कंट्रोलर, फोटोसेंसिंग और डायनेमिक डिमिंग तकनीक शामिल है। जरूरत के अनुसार खुद रोशनी कंट्रोल की जा सकेगी। यानी जब और जहां आवश्यक हो केवल वही रोशनी होगी। इससे ऊर्जा की बर्बादी रुकती है और संचालन अधिक कुशल बनता है।
टीपीएल की है अहम भूमिका
इस परियोजना को टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (टीपीएल) ने जमीन पर उतारा है। जिसे सिग्निफाई इनोवेशन्स इंडिया लिमिटेड के माध्यम से लागू किया गया। पैनाइटेक के स्मार्ट स्ट्रीटलाइट कंट्रोलर्स आधारित यह समाधान रिमोट मॉनिटरिंग, फॉल्ट अलर्ट और गतिशील प्रकाश नियंत्रण जैसी सुविधाएं देता है।
70 फीसद तक ऊर्जा की बचत
इस प्रकार के स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम से 70 फीसद तक ऊर्जा की बचत, 50 फीसद तक कम रखरखाव लागत और लाइट फिक्स्चर के जीवनकाल में दो गुना वृद्धि संभव हुई है। यह तकनीक न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि दीर्घकालिक लागत भी घटाती है।
यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी निकोलस शेंक ने कहा कि हमारा उद्देश्य है जब जरूरत हो, जितनी जरूरत हो, उतनी ही प्रकाश व्यवस्था देना। यह स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम हमारी संचालन टीम को रीयल-टाइम नियंत्रण देता है। ऊर्जा की खपत घटाता है और यात्रियों को एक सहज अनुभव प्रदान करता है।













