एशिया कप 2025 का तीसरा मैच आज बांग्लादेश और हांगकांग के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम आज से अपने एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत करने जा रही है। बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास के हाथों में हैं। जीत के साथ बांग्लादेश इस टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ हांगकांग को अपनी पहली जीत की तलाश है। हांगकांग को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि 7:30 बजे मैच के लिए टॉस होगा। ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव?
बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी। जहां आप मैच का आनंद उठा सकते हैं।
दबाव में होगा हांगकांग की टीम
एशिया कप 2025 का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया था। इस मैच में हांगकांग की टीम बल्लेबाजी के दौरान महज 94 रनों पर ही सिमट गई थी। ऐसे में अब एकबार फिर से बांग्लादेश के सामने टीम थोड़ा दबाव महसूस कर सकती है। हांगकांग के सामने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करनी की चुनौती होगी।
दूसरी तरफ बांग्लादेश के पास हांगकांग को हराकर पहली जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है। इसके बाद बांग्लादेश को आगे इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों से भी भिड़ना है। श्रीलंका के साल 13 सितंबर और अफगानिस्तान के साथ 16 सितंबर को बांग्लादेश की टीम मैच खेलेगी।