‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली खबर आई है। दीपिका पादुकोण सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने फिल्म छोड़ दी है और मेकर्स से अपना रास्ता अलग कर लिया है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने इसका ऐलान किया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और फैंस पूछ रहे हैं कि ऐसा क्या हो गया? दीपिका को फिल्म में कौन रिप्लेस करेगा? हालांकि, मेकर्स ने दीपिका के फिल्म छोड़ने की वजह को लेकर हिंट भी दिया है।
नाग अश्विन के निर्देशन में बनने वाली Kalki 2898 AD के प्रोडक्शन हाउस विजयंती मूवीज ने X पर एक पोस्ट में बताया कि ‘कल्कि’ जैसे प्रोजेक्ट के लिए कमिटमेंट के अलावा और भी कई चीजें चाहिए। ‘कल्कि 2898 AD’ में दीपिका के ऑपोजिट प्रभास थे और उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी। तभी से फैंस सीक्वल में भी इस जोड़ी को देखने के लिए एक्साइटेड थे। पर अब दीपिका ने फिल्म छोड़ दी है तो फैंस मायूस हैं।
‘कल्कि 2898 AD’ 2 के मेकर्स ने बताया क्यों दीपिका नहीं होंगी फिल्म का हिस्सा
Vyjayanthi Movies ने 18 सितंबर को एक ट्वीट में ऐलान किया कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 AD’ के दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने लिखा, ‘हम आधिकारिक तौर पर ऐलान कर रहे हैं कि दीपिका पादुकोण Kalki 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम पार्टनरशिप नहीं कर सके। और ‘कल्कि’ जैसी फिल्म कमिटमेंट और बाकी चीजें डिजर्व करती है। हम उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’
दीपिका ने छोड़ी थी संदीप रेड्डी वांगा की भी फिल्म, इस कारण बनीं बनी थी बात
इसी साल दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा के सामने कुछ मांगें रखी थीं, जिनमें से एक 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट को लेकर थी। संदीप ने कहा था कि दीपिका ने अनप्रोफेशनल डिमांड की थीं। इस पर विवाद हो गया और दीपिका ने फिल्म छोड़ दी थी। अब दीपिका ‘कल्कि’ से भी बाहर हो गई हैं। कुछ महीने पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दीपिका ने ‘कल्कि 2’ में भी कम घंटे काम करने की मांग की थी, और उसी के कारण फिल्म छोड़ दी। पर अब इसकी पुष्टि हुई है।