संचार नाउ, नई दिल्ली। न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) ने वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा पर एक बार फिर भरोसा जताया है। उन्हें 2025-26 कार्यकाल के लिए एसोसिएशन का प्रेसिडेंट चुना गया है। यह फैसला 19 सितंबर 2025 को आयोजित बोर्ड मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया गया।
नई टीम की जिम्मेदारियां
- एम.वी. श्रेयाम्स कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग – वाइस-प्रेसिडेंट
- अनुराधा प्रसाद शुक्ला, चेयरपर्सन एवं एमडी, न्यूज़24 ब्रॉडकास्ट इंडिया – ऑनरेरी ट्रेज़रर
- एनी जोसेफ अपनी जिम्मेदारी सेक्रेटरी जनरल के रूप में जारी रखेंगी।
बोर्ड के अन्य सदस्य
- राहुल जोशी – एमडी, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड
- कली पुरी भंडाल – वाइस-चेयरपर्सन एवं एमडी, टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड
- अनिल कुमार मल्होत्रा – एडवाइज़र, ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड
- ध्रुब मुखर्जी – डायरेक्टर, एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड
- आई. वेंकट – डायरेक्टर, ईनाडु टेलीविज़न प्राइवेट लिमिटेड
- राहुल कंवल – सीईओ एवं एडिटर-इन-चीफ, एनडीटीवी लिमिटेड
- महेश कुमार राजारामन – एमडी, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड
- रोहित गोपाकुमार वेलोली – सीईओ (टीवी डिवीजन), बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड
सर्वसम्मति से हुआ फैसला
NBDA ने पुष्टि की है कि सभी नियुक्तियां सर्वसम्मति से की गई हैं और ये 2025-26 कार्यकाल के लिए तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। यह कदम भारतीय इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में NBDA की भूमिका को और मज़बूत बनाने वाला माना जा रहा है।