नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में लव, सेक्स और हत्या का ऐसा कॉकटेल सामने आया, जिसने भी इस वारदात को सुना उसके होश उड़ गए। नोएडा में एक युवक ने तलाकशुदा महिला को पहले अपने मीठी बातों से उसको प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उससे शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब महिला ने युवक पर शादी का बनाया तो उसने महिला की हत्या कर दी, क्योंकि युवक ने उसको तो केवल अपनी वासना पूर्ति के लिए प्रेमजाल में फंसाया था। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
एक सितंबर को मिला था शव
मामला नोएडा सेक्टर-15 का है। यहां एक सितंबर को अमिताभ पार्क में एक महिला का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम में गला रेतकर हत्या की बात सामने आई थी। इसी बीच, पुलिस महिला की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी रही। 16 सितंबर को बिहार राज्य के मधुबनी जिले के रहने वाले परमेश्वर शाह ने मृतका की पहचान अपनी बेटी ममता के रूप में की।
ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस
महिला की पहचान होने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू की। कॉल डिटेल में पुलिस दिल्ली के दल्लूपुरा के रहने वाले हरखू उर्फ दीपक तक पहुंची। 18 सितंबर को नोएडा पुलिस ने हरखू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो वह कहानी बनाता रहा, लेकिन सख्ती पर पूछताछ करने पर उसने सारा कुछ बता दिया।
महिला से बनाए शारीरिक संबंध
पूछताछ में आरोपी हरखू ने बताया कि दोनों एक फैक्टरी में काम करते थे। काम करने के दौरान दोनों में प्यार हो गया। मृतका ममता शादीशुदा थी, लेकिन उसका तलाक हो गया था। आरोपी ने बताया कि मृतका ममता से उसके शारीरिक संबंध बन गए थे और वह उस (आरोपी) पर शादी का दबाव बना रही थी। ममता आरोपी हरखू से बच्चों और पत्नी को छोड़कर उससे शादी करने को कह रही थी। ऐसा नहीं करने पर पुलिस से शिकायत करने और बदनाम करने की धमकी दे रही थी।
31 अगस्त को बिहार से लौटी थी महिला
आरोपी ने बताया कि इसी के चलते उसने हत्या का प्लान बनाया। 31 अगस्त को महिला बिहार से नोएडा लौटी थी। एक सितंबर को उसने महिला को पार्क में मिलने बुलाया। यहां चाकू से महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ चाकू बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।