अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सोमवार रात करीब 8 बजे गैस के रिसाव से अफरा-तफरी मच गई. ओद्योगिक नगरी गजरौला में स्थित केमचुरा वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंदर गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते नेशनल हाईवे 9 पर धुआं की चादर फैल गई, जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी.

फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों के गले और आंखों में जलन होने लगी. आनन-फानन में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर जमा हो गए और पुलिस-फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और गैस रिसाव को बंद करने की कोशिश कर रही है. बता दें, गैस रिसावल के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और कर्चमारी को सेफ कमरे में शिफ्च किया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनौरा मार्ग स्थित फैक्ट्री में शिफ्ट बदली थी. दूसरी शिफ्ट के कर्मचारी काम करने के लिए फैक्ट्री में चल गए. रात करीब 8 बजे अचानक फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. कुछ ही देर में गैस की वजह से आसमान में धुंध छाने लगा. यह देख कंपनी में शाम की शिफ्ट में काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी डर गए. कंपनी की फायर ब्रिगेड टीम गैस रिसाव को रोकने में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इसी बीच, देखते ही देखते गजरौला की सड़कों पर धुआं छा गया. रास्ते से गुजर रहे लोग भी कुछ समझ नहीं पाए और गाड़ी को साइड में लगाकर खड़े हो गए. खबरें लिखे जाने तक आसमान में धुंध छा गई. हाईवे पर धुंध छाने की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ और लोग आपनी गाड़ियां साइड में लगाकर खड़े हो गए. एसडीएम विभा श्रीवास्तम ने बताया कि फैक्ट्री सेकिसी केमिकल का रिसाव हुआ है.
फैक्ट्री कर्मी रिसाव को बंद करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. एक टीम को फैक्ट्री भेजा गया है. प्रदूषण विबाग को जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.