संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। मंगलवार को रूस की विभिन्न कंपनियों के लगभग 30 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा। इस दौरान उन्होंने शहर के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा किया और यहां निवेश की इच्छा जताई।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा पहुँचे तिनिधिमंडल का स्वागत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने किया। जिसके बाद हुई बैठक में प्राधिकरण और आईआईटीजीएनएल की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। प्रतिनिधिमंडल को मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब (एमएमएलएच) और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) के महत्व और संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप के रूप में विकसित किया गया है। यह प्लग एंड प्ले सिस्टम पर आधारित है, जहां निवेशकों को कम समय में भूखंड आवंटन कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि टाउनशिप की लोकेशन भी विशेष है, क्योंकि यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निकट होने के साथ-साथ सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी में भी बेहतरीन है।
वही एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि एमएमएलएच और एमएमटीएच को शीघ्र ही लागू करने की दिशा में तेजी से प्रयास हो रहे हैं, जिससे निवेशकों को और अधिक लाभ मिलेगा। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हायर कंपनी और टाउनशिप में बने ऑटोमेटेड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, विद्युत सबस्टेशन व अन्य आधुनिक सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। प्रीति शर्मा और महावीर सजवान ने इन्हें विस्तार से समझाया।
प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के विकसित होते औद्योगिक और निवेश अनुकूल माहौल की सराहना करते हुए यहां निवेश करने में रुचि दिखाई। यह दौरा साफ संकेत देता है कि ग्रेटर नोएडा अब सिर्फ राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय निवेश का हब बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है।