संचार नाउ। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आगाज एक्सपो मार्ट में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेड शो का उद्घाटन किया और विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया। हॉल नंबर-3 में लगे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल से गुजरते वक्त दोनों नेता प्रदर्शनी देखकर प्रसन्न नजर आए।

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने भी स्टॉल का जायजा लिया और इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह और सुमित यादव मौजूद रहे।
स्टॉल ने न सिर्फ नेताओं को आकर्षित किया बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे। फिल्ममेकर बोनी कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर ने ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की। युवाओं के लिए स्टॉल पर लगे एनोमॉर्फिक LED वॉल, एआई सेल्फी बूथ, न्यूरो सेंसर कार, सिमुलेटर गेम, पज़ल क्विज़ और लाइव मग पेंटिंग जैसी गतिविधियां खास आकर्षण बनीं। यह ट्रेड फेयर 29 सितंबर तक चलेगा और लाखों विजिटर्स आने की उम्मीद है।
प्राधिकरण की बेहतर तैयारियों से हुई सहूलियत
- नासा पार्किंग में 8,000 वाहनों की व्यवस्था
- सड़क मरम्मत और बेहतर लाइटिंग से यातायात सुगम
- उद्यान विभाग ने ग्रीनरी बढ़ाई
- पार्किंग से एक्सपो मार्ट तक शटल बसें संचालित