जुमा की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर उपद्रवियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। मंगलवार को बरेली बवाल में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आईएमसी जिलाध्यक्ष शमशाद और डॉ. नफीस बेटे फरमान समेत 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक उपद्रवी जो गो-तस्कर भी है को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दूसरी ओर तौकीर के करीबियों के निर्माण को सील और बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के उकसाने पर शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद शहर में जगह-जगह बवाल हुआ और पुलिस को लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति काबू करनी पड़ी। इस प्रकरण में दस मुकदमे दर्ज कराए गए थे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने इस बवाल में शामिल काजीटोला निवासी ताजिम को पुलिस ने बीसलपुर रोड पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है और कब्जे से बिना नंबर की बाइक, मोबादन। इसके अलावा पुलिस ने आईएमसी के जिलाध्यक्ष फरीदपुर के गांव वाहनपुर निवासी शमशाद और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नफीस के बेटे इमरान समेत 17 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ताजिम और इमरान को छोड़कर पुलिस ने बाकी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। इमरान को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया और उसके पिता डॉ. नफीस को भी हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। डॉ. नफीस, उसके बेटे इमरान और ताजिम को बुधवार को जेल भेजा जाएगा।
आईएमसी का फेसबुक पेज चलाता था इमरान
डॉ. नफीस के बेटे इमरान को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया। वह आईएमसी का फेसबुक पेज संचालित करता था और बवाल की वीडियो शेयर की थीं। बेटे के बाद पुलिस ने डॉ. नफीस को भी हिरासत में ले लिया। अस्पताल में भर्ती ताजिम के साथ ही इन दोनों को भी बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
एक निर्माण पर चला बुलडोजर, दो किए सील
बीडीए ने मंगलवार को मौलाना तौकीर के करीबी हाजी शराफत के नरियावल स्थित हमसफर बरातघर और बानखाना में सपा पार्षद ओमान रजा के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया। फाइक इंक्लेव में मौलाना को शरण देने वाले आईएमसी नेता फरहत को नोटिस दिया गया है। साथ ही सुर्खा बानखाना में नगर निगम टीम ने ओमान रजा के अवैध ई रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट को ध्वस्त कर दिया। बीडीए की टीम मौलाना के रिश्तेदार मोहसिन का भवन सील करने पहुंची लेकिन कोर्ट का स्टे होने के कारण कार्रवाई रुक गई।
मौलाना के रिश्तेदारों की पकड़ी बिजली चोर
मंगलवार को बिजली विभाग ने मौलाना तौकीर रजा के रिश्तेदारों द्वारा की जा रही बिजली चोरी पर भी कार्रवाई की है। इसको लेकर सुर्खा बानखाना रजा चौक के पार्षद ओमान रजा खां का चार्जिंग स्टेशन व घर, पूर्व पार्षद मोहम्मद नदीम, बरकत रजा खान, मोहसिन रजा खान, वसीम खान, मोहम्मद हसीन और यासीन मियां पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।