कन्नौज: नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा अष्टमी के दिन कन्नौज जिले में आस्था से जुड़ा एक अद्भुत और चमत्कारिक दृश्य देखने को मिला. ठठिया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित करीब 280 साल प्राचीन मां दुर्गा मंदिर पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. उस दिन सुबह से ही बारिश और बादलों की गर्जना हो रही थी. दोपहर करीब 2 बजे जोरदार कड़कड़ाहट के बाद जब बिजली सीधे मंदिर की छत पर गिरी, तो वहां मौजूद श्रद्धालु दहशत में आ गए.

मां की प्रतिमा बिल्कुल सुरक्षित
ठठिया क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित यह मां दुर्गा मंदिर करीब तीन शताब्दी पुराना है और आस्था का केंद्र माना जाता है. दुर्गा अष्टमी के मौके पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. अचानक आई इस घटना में मंदिर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मंदिर के अंदर स्थित माता की अति प्राचीन और पवित्र प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित रही. यह घटना वहां मौजूद सभी लोगों के लिए चमत्कारिक अनुभव बन गई.
मंदिर के पुजारी का बयान
मंदिर के पुजारी प्रकाशानंद ने बताया कि यह मंदिर लगभग 280 वर्ष पुराना है और इसकी मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है. उन्होंने कहा कि दुर्गा अष्टमी के दिन माता ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया. बिजली से केवल मंदिर की छत और ऊपरी हिस्सा प्रभावित हुआ, लेकिन माता की प्रतिमा और श्रद्धालु पूरी तरह सुरक्षित रहे. पुजारी ने बताया कि सुबह 11 बजे से लगातार बारिश और आसमान में बिजली की गर्जना हो रही थी, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल था.
जानें क्या बोले श्रद्धालु
इस घटना के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ गई. लोग इस चमत्कार को माता की विशेष कृपा और शक्ति का प्रमाण मान रहे हैं. उन्होंने मंदिर में माता के दर्शन कर आभार व्यक्त किया. श्रद्धालु इस घटना को न केवल प्राकृतिक घटना बल्कि आस्था का प्रतीक मान रहे हैं. साथ ही मंदिर को आपदा से बचाने के लिए माता का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं