संचार नाउ। नोएडा सेक्टर 24 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर सर्विस रोड किनारे बने नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार महिला और पुरुष को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जुट गई।

दरअसल, ये तस्वीरें नोएडा के सेक्टर 24 क्षेत्र की हैं, जहां शनिवार रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार टाटा पंच कार अनियंत्रित होकर सर्विस रोड के किनारे नाले में जा गिरी। कार उल्टी दिशा से आ रही थी, जिसकी वजह से संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सेक्टर 24 थाने की पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कार को बाहर निकालने के लिए हाइड्रा क्रेन मंगाई गई।
करीब आधे घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद कार को नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कार में सवार चालक विवेक नयन और साथ में मौजूद महिला सकुशल कार से बाहर निकल आए। उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार गलत दिशा से आ रही थी, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल राहत की बात यही है कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।