GNIOT इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज को मिला “बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज फॉर प्लेसमेंट इन इंडिया” का खिताब

Sanchar Now
3 Min Read

संचार नाउ। दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित देश की अग्रणी प्रबंधन संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) ने एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्था को “बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज फॉर प्लेसमेंट इन इंडिया” के राष्ट्रीय खिताब से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान दिल्ली में आयोजित एलाइट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एजुकेशन कॉनक्लेव 2025 सह नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में प्रदान किया गया।

दरअसल, कार्यक्रम का आयोजन हिमालयन आशियाना ट्रस्ट के सहयोग से किया गया, जिसमें देशभर से कई नामचीन शिक्षण संस्थानों और गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पचौरी उपस्थित रहे, जिन्होंने जीएनआईओटी की ओर से पहुंचे वाइस प्रेसिडेंट (सीआरसी) जितेंद्र वशिष्ठ को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया।

वही संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने इस सम्मान को जीएनआईओटी परिवार के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संस्था के संपूर्ण स्टाफ, फैकल्टी और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। संस्था सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रही है। संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता और वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए समस्त जीएनआईओटी परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मात्र पांच वर्षों में संस्था ने देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया है और यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में जीएनआईओटी की गुणवत्ता को दर्शाती है।

संस्था के निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देशभर के चुनिंदा संस्थानों को आमंत्रित किया गया था। ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर जीएनआईओटी को सम्मानित किया जाना हम सभी के लिए गौरव की बात है। सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने आगे बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ 100% रोजगार उपलब्ध कराना है। वर्तमान में देश के लगभग 22 राज्यों से छात्र जीएनआईओटी में प्रबंधन की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अवार्ड मिलने के बाद पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल है और सभी सदस्य इसे संस्था की सामूहिक उपलब्धि मान रहे हैं।

पढ़ें  ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब व एआरएस रेजिडेंसी के बीच गैराठी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ रोमांचक डे-नाइट मुकाबला
Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment