नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक सभी को हैरान कर दिया। यह कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है, लेकिन हकीकत में घटी है। एक शख्स ने खुद अपने अपहरण का नाटक रचकर वादिया और उसके पति से 5 लाख रुपये की उगाही करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने इस “फिल्मी स्क्रिप्ट” को बीच में ही खत्म कर दिया। आरोपी मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया।

रंजिश के चलते बनाया अपहरण का प्लान
घटना नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र की है, जहां आरोपी दर्शन साहू (पुत्र राम सहाय उर्फ रामूआ साहू) ने बड़ी चतुराई से एक षड्यंत्र रचा। बताया जा रहा है कि आरोपी का वादिया और उसके पति से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उसने उन्हें फंसाने की योजना बनाई। पहले तो उसने वादिया से 5 लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने पर झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। जब पैसे नहीं मिले, तो उसने खुद का ही “अपहरण” दिखाने का प्लान बना लिया।
व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर दी अपहरण की जानकारी
दर्शन साहू घर से अचानक गायब हो गया और अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजकर लिखा कि उसका अपहरण वादिया और उसके पति के कहने पर करवा लिया गया है। उसने यह भी बताया कि उसे छुड़ाने के लिए अपहरणकर्ता 5 लाख रुपये मांग रहे हैं। संदेश मिलते ही घर में हड़कंप मच गया, और मामला सीधे पुलिस तक पहुंच गया।
पुलिस ने लोकेशन ट्रैस करते हुए किया पर्दाफाश
थाना फेज-3 पुलिस ने अपहरण की सूचना मिलते ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और गोपनीय सूत्रों की मदद से जांच शुरू की। जल्द ही पुलिस को पता चला कि दर्शन साहू वास्तव में अपहृत नहीं हुआ है बल्कि खुद अपनी “गायब होने की कहानी” गढ़ रहा है। पुलिस ने लोकेशन ट्रैक की और आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे पक्ष को बदनाम करने के लिए रची गई थी साजिश
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह वादिया और उसके पति को बदनाम करने के लिए यह पूरा ड्रामा रचा था ताकि उन्हें सजा दिलाई जा सके और खुद उनसे पैसे ऐंठ सके। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।












