ग्रेटर नोएडा। दिवाली के मद्देनज़र ग्रेटर नोएडा डिपो से 18 रूटों पर रोडवेज की बसें सात दिनों तक लगातार रात-दिन चलेंगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर बस में दो-दो चालक और परिचालक तैनात किए जाएंगे। भीड़भाड़ वाले रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जबकि कम सवारियों वाले रूटों पर बसों की संख्या घटाई जाएगी।

त्योहारों के दौरान यात्री घर लौटने लगते हैं। 16 अक्टूबर से यह सिलसिला शुरू हो जाएगा। ऐसे में परी चौक और दादरी तिराहे पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए रोडवेज ने विशेष प्रबंध किए हैं। ग्रेटर नोएडा डिपो से कुल 117 बसें चलाई जाएंगी, जो लगभग 300 फेरे लगाएंगी। इससे सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परी चौक जैसे व्यस्त स्थानों पर रोडवेज अधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी यात्री की समस्या का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
—————-
दिवाली और अन्य त्योहारों को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सके। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है।
अनिल कुमार शर्मा एआरएम ग्रेटर नोएडा डिपो