बुलंदशहर के अनूपशहर में प्रेम प्रसंग में निराशा के चलते एक युवक ने मंगलवार सुबह पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने घटनास्थल पर मौजूद अपनी मां और ग्रामीणों के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया कि युवक अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने से बेहद परेशान था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के सिरौरा गांव निवासी 22 वर्षीय सज्जा मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे अचानक गांव स्थित पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया। विज्ञापन
उसे टंकी पर चढ़ा देख गांव निवासी काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही सज्जा की मां और परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। मां ने बिलखते हुए अपने बेटे को नीचे उतरने के लिए मिन्नतें की, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी।
ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हुई
देखते ही देखते, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ साहसी ग्रामीण और परिजन युवक को बचाने के लिए टंकी पर चढ़ने लगे, लेकिन सज्जा ने उन्हें ऊपर आता देख आत्महत्या करने की धमकी दी, जिसके बाद ग्रामीणों को नीचे उतरना पड़ा। यह देखकर युवक की मां मौके पर ही बेहोश हो गईं।
जमीन पर गिरते ही हुआ लहूलुहान
टंकी पर चढ़ने के लगभग 15 मिनट बाद, जब तमाम प्रयास विफल हो गए, तब युवक ने सबके सामने टंकी से नीचे छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही वह लहूलुहान हो गया। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
युवक का युवती से था प्रेम प्रसंग
वहीं, कुछ पड़ोसियों ने बताया कि सज्जा का अपनी ही बिरादरी की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। हाल ही में उस युवती की शादी अन्यत्र हो गई थी। इसी बात से आहत होकर सज्जा ने यह आत्मघाती कदम उठाया। मृतक सज्जा अपने घर में छह भाइयों में पांचवें नंबर का था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार के भरण-पोषण में सहयोग करता था।