राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली और विवाह के महज आठ दिन बाद ही नई दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने अब पति और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें कि मामला लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित मुबारकपुर इलाके का है। पीड़िता अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी शादी 7 मार्च 2025 को देहरादून निवासी मनीष कमल से हुई थी। मनीष मूल रूप से गाजीपुर जिले के रायगंज, मंडी अकबराबाद का रहने वाला है। शादी लखनऊ के विनायक मैरिज लॉन में धूमधाम से हुई, जिसमें अंकिता के परिवार ने 15 लाख रुपये नकद दहेज और कुल 35 लाख रुपये खर्च किए।
दहेज में लिए लाखों रुपए, 8 दिन में पत्नी को छोड़ भागा युवक
दहेज के लिए प्रताड़ना, फिर फरार दी के बाद अंकिता जब अपने ससुराल गाजीपुर पहुंची, तो वहां उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ी। अंकिता का आरोप है कि उसकी सास मीरा श्रीवास्तव, ससुर और ननद ने उस पर अतिरिक्त 10 लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बनाया। पैसे न लाने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। शादी के महज आठ दिन बाद ही मनीष बिना कुछ बताए घर से फरार हो गया। जब अंकिता ने अपने स्तर पर पड़ताल की, तो पता चला कि मनीष ने उसे बिना पहली पत्नी से तलाक लिए शादी की थी। इतना ही नहीं, मनीष के अन्य कई महिलाओं से संबंध भी सामने आए।
पुलिस में केस दर्ज, जांच शुरू
अंकिता ने अब मनीष कमल, उसकी मां मीरा श्रीवास्तव, पिता और ननद के खिलाफ सैरपुर थाने में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर मनोज कोरी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। यह मामला एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा, धोखाधड़ी और महिलाओं के शोषण जैसे मुद्दों को उजागर करता है। पीड़िता ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि कोई और महिला इस तरह के अत्याचार का शिकार न हो।