झांसी: झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान नीलू रैकवार (37 वर्ष) के रूप में हुई है, जो निषाद पार्टी के झांसी जिलाध्यक्ष शिवकुमार निषाद उर्फ एस.के. बाबा की पत्नी थीं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पति से दो साल से अलग रह रही थी महिला
पुलिस के अनुसार, नीलू रैकवार पिछले दो वर्षों से अपने पति से अलग रह रही थीं और फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए के मकान में अकेली रहती थीं. उनके दो बच्चे हैं, जो इस समय अपने पिता के साथ सीपरी थाना क्षेत्र के नया गांव स्थित ससुराल में रह रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, दीवाली के दिन नीलू बच्चों से मिलने ससुराल गई थीं, जहां किसी बात को लेकर उनका ससुराल पक्ष से विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद वे देर रात अपने किराए के मकान पर लौट आईं.
बंद कमरे में फंदे से लटका मिला शव
गुरुवार सुबह जब नीलू की मां रेखा रैकवार ने उन्हें फोन किया, तो कई बार कॉल करने के बावजूद जवाब नहीं मिला. अनहोनी की आशंका में वह तुरंत बेटी के घर पहुंचीं, जहां दरवाजा अंदर से बंद मिला. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का हाल देखकर सभी हैरान रह गए — नीलू पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थीं.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शुरू की जांच
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया, जिसने आवश्यक साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, शिवकुमार निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के करीबी सहयोगी माने जाते हैं. घटना ने पार्टी व स्थानीय राजनीति दोनों में हलचल मचा दी है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुटी हुई है.