साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला दोबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं। उपासना ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर करते हुए फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है। उपासना ने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान आयोजित की गई सीमांतम (गोद भराई) सेरेमनी का वीडियो शेयर किया, जिसमें पूरा कोनिडेला परिवार उनकी और राम चरण की खुशी में शामिल होते और उन्हें आशीर्वाद देते दिखाई दिया। इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद से ही राम चरण और उपासना को फैंस और सेलेब्स से बधाईयां मिल रही हैं।

उपासना ने शेयर किया बेबी शावर का वीडियो
उपासना कोनिडेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नीले रंग के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं और कोनिडेला फैमिली को बेबी शावर सेरेमनी परफॉर्म करते देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘यह दिवाली दोगुने उत्सव, दोगुने प्यार और दोगुने आशीर्वाद की थी।’
खुश दिखे परिवार के सदस्य
शेयर किए गए वीडियो में कोनिडेला फैमिली के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं। राम चरण के चेहरे पर भी दोबारा पापा बनने की खुशी साफ देखा जी सकती है। दूसरी तरफ परिवार के सदस्य उपासना की गोद भराई की रस्में निभाते और उन्हें आशीर्वाद देते नजर आए। इस खास मौके पर चिरंजीवी ने अपने घर में राम लला की मूर्ति भी स्थापित की, जो अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित राम लला की मूर्ति जैसी है। वीडियो में सभी राम लला के दर्शन करते और आशीर्वाद लेते भी नजर आए।
फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई
वीडियो के आखिरी में बच्चे के पैरों के छाप के साथ नई शुरुआत का सेलिब्रेशन लिखते हुए गुड न्यूज साझा की गई। बता दें, कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम क्लिन कारा है। राम चरण और उपासना ने 2023 में अपनी बेटी का स्वागत किया था, जो अब दो साल की हो चुकी है। अब तक दोनों ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन उसकी प्यारी झलक अक्सर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। राम चरण और उपासना 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे और शादी के 11 साल बाद दोनों ने अपनी पहली संतान का इस दुनिया में स्वागत किया था।













