संचार नाउ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने डोमेस्टिक टर्मिनल, उद्घाटन समारोह स्थल, सुरक्षा प्रबंधन और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि परियोजना समय पर और उच्च मानकों के अनुरूप पूरी हो सके। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के बोर्ड रूम में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल), यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

दरअसल, बैठक में परियोजना की प्रगति, तकनीकी कार्य, उद्घाटन समारोह की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्माण और कनेक्टिविटी से जुड़ी अपडेट दी। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सौंदर्यकरण, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं को मजबूत किया जाए। साथ ही उन्होंने सड़क और मेट्रो लिंक जैसी कनेक्टिविटी परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने पर बल दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा को “पूर्ण रूप से सुदृढ़ और चाक-चौबंद” रखा जाए। उन्होंने हवाई अड्डे परिसर में दो नए पुलिस थाने स्थापित करने और पर्याप्त बल की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने अग्निशमन केंद्र, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जलभराव निस्तारण, वाहन पार्किंग और यातायात प्रबंधन पर भी विस्तृत समीक्षा की। बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन ने एयरपोर्ट से जुड़ी तकनीकी और सुरक्षा तैयारियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को नियमित समीक्षा और समयसीमा में काम पूरा करने पर जोर दिया, साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता अस्वीकार्य होगी।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने जेवर में प्रस्तावित जनसभा और रैली की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा और स्वच्छता की तैयारी उच्च स्तर की हो, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, नायल सीईओ राकेश कुमार सिंह, व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।












