मथुरा: सनसनीखेज खबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से सामने आई है. यहां कलयुगी पिता ने अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ घिनौना काम किया. रविवार दोपहर जब बेटे और भतीजे ने पिता का विरोध किया तो विवाद हो गया. इस पर बेटे और भतीजे ने पिता पर पहले तलवार से हमला किया. फिर तमंटे से गोली मार दी. पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को पकड़कर हत्या में प्रयुक्त तलवार और तमंचा बरामद किया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह घटना मथुरा के कोसी थाना क्षेत्र के एक इलाके की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के डीग निवासी पवन (40), जो नशे का आदी था, अक्सर अपने बच्चों के साथ हिंसक और असामाजिक व्यवहार करता था. उसकी पत्नी की 2014 में मौत हो चुकी थी. पवन की दो बेटियां (14 और 13 वर्ष) और एक बेटा (15 वर्ष) हैं. पिछले से अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली पर भी उसने बेटियों के साथ गंदी हरकत की. इस पर बेटे-बेटियों ने घर छोड़ दिया और दोनों अपने भाई के साथ अपनी बुआ के यहां कोसी आ गई. दिवाली से अब तक दोनों बहनें और भाई अपनी बुआ के यहां ही रह रहे हैं. रविवार को पवन रिश्तेदारों के घर पहुंचा और बच्चों पर गाली-गलौच करने लगा. बेटे और भतीजे ने उसे रोकने की कोशिश की.
इस दौरान पवन ने तमंचा निकालकर धमकाने की कोशिश की, लेकिन भतीजे ने इसे छीन लिया. बेटे ने वहीं रखी तलवार से पवन पर हमला किया और चचेरे भाई ने तमंचा से गोली मार दी. गोली लगने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई. गोपालबाग चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी बेटे व भतीजे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना में इस्तेमाल तलवार और तमंचा बरामद किए गए हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ भूषण वर्मा फोर्स समेत मौके पर पहुंच पहुंच गए. इस दौरान कोसी थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिवार के सभी सदस्यों से जानकारी ली जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.












