संचार नाउ। गौतमबुद्ध नगर में सामाजिक सरोकार को नई दिशा देते हुए ‘नव भारत दर्पण’ संस्था ने शुक्रवार को अपना बैनर लॉन्च किया। संस्था ने अपने सामाजिक कार्यों की शुरुआत अध्यक्ष के भाई कमल कांत की जयंती के अवसर पर की। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने समाज में सेवा, करुणा और जिम्मेदारी का संदेश दिया। संस्था के सदस्यों ने इस अवसर पर क्षेत्र के एक वृद्धाश्रम का दौरा किया, जहां उन्होंने बुजुर्गों के साथ समय बिताया, उनसे बातचीत की, उनकी जरूरतों को समझा और उन्हें खाने-पीने का सामान एवं कपड़े वितरित किए। इस सेवाभाव से बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

इस दौरान कार्यक्रम में संस्था की सक्रिय सदस्य रेखा गुर्जर, काव्या भाटी, कविता और माहिरा बैंसला मौजूद रहीं। रेखा गुर्जर ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के वंचित और उपेक्षित वर्गों तक सम्मान, प्रेम और सहयोग की भावना पहुंचाना है। हमारा लक्ष्य सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि समाज में मानवीय संवेदना को जीवंत रखना है। हमने वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों के साथ समय बिताया और उनकी मदद की, आगे भी हम ऐसे कार्य निरंतर करते रहेंगे।

काव्या भाटी व कविता ने बताया कि ‘नव भारत दर्पण’ संस्था ने घोषणा की है कि वह सिर्फ गौतमबुद्ध नगर ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में सामाजिक और राष्ट्रीय हित के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। संस्था से जुड़े सदस्य माहिरा बैसला ने कहा कि यह संस्था जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और बुजुर्गों की देखभाल जैसे क्षेत्रों में योगदान देंगे। यह पहल न केवल मानवीय मूल्यों को सशक्त करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत संवेदना और सेवा से ही होती है।














