उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में राज्य कर विभाग ने कार्रवाई कर फर्जी कंपनियां चलाने वाले नेटवर्क पर्दाफाश किया है. फर्जी दस्तावेजों पर चल रही कंपनियों ने करोड़ों रुपए के जीएसटी का घोटाला किया है. जांच में सामने आया है कि इन कंपनियों के जरिए 340 करोड़ का जीएसटी का घोटाला सामने आया है. एक ही व्यक्ति के नाम से दो मोबाइल नंबरों पर कुल 122 फर्में रजिस्टर्ड हैं. इन फर्मों का 1811 करोड़ रुपये का टर्नओवर सामने आया है.

मुरादाबाद में राज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी घोटाले का खुलासा किया है. विभाग की सचल दल टीम ने आयरन स्क्रैप से भरे दो ट्रक पकड़कर दस्तावेजों की जांच की, तो फर्जी कंपनियों के विशाल नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ. जांच में सामने आया कि अंकित नाम के व्यक्ति के नाम से दो मोबाइल नंबरों पर कुल 122 फर्में रजिस्टर्ड हैं. इन फर्मों का 1811 करोड़ रुपये का टर्नओवर सामने आया है, जिन पर 340 करोड़ रुपये की कर चोरी का आरोप है.
इनकम टैक्स टीम की बड़ी कार्रवाई
राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ और मुजफ्फरनगर में की गई जांच में फर्में मौके पर नहीं पाई गईं. इससे यह स्पष्ट हुआ कि माल किसी अन्य का है और कागजात किसी और के नाम से हैं. इस मामले में ए.के. एंटरप्राइजेज समेत फर्जी फर्मों के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
करोड़ों के GST घोटाले का पर्दाफाश
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के अनुसार, आरोपी अंकित कुमार और सौरभ मिश्रा सहित सात-सात लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. बताया जा रहा है कि ये फर्जी कंपनियां देश के 20 राज्यों में कारोबारकररहीथीं. दरअसल, टीम ने आयरन स्क्रैप से भरे दो ट्रक पकड़कर दस्तावेजों की जांच की, तो फर्जी कंपनियों के विशाल नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ. टीम के मुताबिक, आरोपियों ने 340 करोड़ रुपए के जीएसटी का घोटाला किया है.
			
                                

                                
                                









