IPL में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन ने अपनी टीम का नाम बदल दिया है. हालांकि, अपनी जिस टीम का नाम उन्होंने बदला है, वो IPL वाली सनराइजर्स हैदराबाद नहीं बल्कि द हंड्रेड लीग की नॉर्दन सुपरचार्जर्स है. काव्या मारन ने द हंड्रेड में खेलने वाली अपनी इस टीम का नाम बदलकर अब सनराइजर्स लीड्स रख दिया है. 2026 में शुरू होने वाले द हंड्रेड के अगले सीजन से पहले नॉर्दन सुपरचार्जर्स के नाम को बदलने को लेकर खबरें पहले से ही थीं. अब उसे बस अमलीजामा पहनाया गया है.

नॉर्दन सुपरचार्जर्स नहीं, अब सनराइजर्स लीड्स
चेन्नई स्थित भारतीय मीडिया समूह, सन ग्रुप ने इस साल की शुरुआत में नॉर्दन सुपरचार्जर्स का 1155 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था. यॉर्कशायर ने ECB की 49% हिस्सेदारी के अलावा सुपरचार्जर्स में अपनी 51% हिस्सेदारी बेचने का विकल्प चुना, जिसका मतलब है कि सन ग्रुप के पास कंपनी के 100% शेयर हैं. नॉर्दन सुपरचार्जर्स, लीड्स स्थित फ्रेंचाइजी है. यही वजह है कि उसके नए नाम में काव्या मारन के ट्रेडमार्क सनराइजर्स के साथ लीड्स भी लगा है.
IPL और SA20 की तरह द हंड्रेड में भी ‘सनराइजर्स’
काव्या मारन के सन ग्रुप की तरफ से नए नाम को लेकर लीड्स स्थित कंपनीज़ हाउस में दस्तावेज़ जमा कर दिए हैं. इसका मतलब है कि सुपरचार्जर्स नाम आगे के लिए बंद कर दिया जाएगा. वहीं टीम का नया नाम सनराइजर्स लीड्स होगा. ठीक वैसे ही जैसे IPL में काव्या मारन की टीम का नाम सनराइजर्स हैदराबाद और SA 20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप है.
इन 2 टीमों के भी नाम बदले जाएंगे
द हंड्रेड में खेलने वाली 8 टीमों में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स तीसरी टीम है, जिसका नाम बदला गया है. इसी तरह मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स का नाम बदलकर मैनचेस्टर सुपर जायंट्स कर दिया जाएगा. वहीं ओवल इन्विंसिबल का नाम बदलकर मुंबई इंडियंस लंदन रखा जाना है.












