नई दिल्ली: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलकात की. भारतीय टीम मंगलवार को मुंबई से दिल्ली पहुंची थीं. इसके बाद पूरी टीम बुधवार शाम को पीएम मोदी से मिलीं. इस दौरान टीम इंडिया की युवा ओपनर बल्लेबाज प्रतिका रावल पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी. प्रतिका चोटिल होने के बावजूद पीएम मोदी से मिलने पहुंची थीं.

प्रतिका को सेमीफाइनल से पहले चोट लगी थी, जिसके कारण वह टीम इंडिया के लिए नॉकआउट मैचों में नहीं खेल पाईं. उनकी जगह शेफाली वर्मा को सेमीफाइनल और फाइनल में मौका मिला था. फाइनल में साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद प्रतिका व्हीलचेयर पर बैठकर मैदान में आईं थी. चोटिल होने के बावजूद प्रतिका का टीम की जीत के जश्न में शामिल होने को फैंस ने भी खूब सराहा. वहीं पैर पर प्लास्टर होने के बावजूद प्रतिका ने पीएम मोदी से मुलाकात की.
क्या प्रतिका रावल अगले वर्ष पूरी तरह फिट होकर भारतीय टीम में वापसी करेंगी?
- Aनिश्चित रूप से
- Bसंभावना है
- Cसंभावना कम है
- Dअसंभव लगता है
कैसा रहा प्रतिका रावल का प्रदर्शन
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में प्रतिका रावल के प्रदर्शन की बात करें तो वह शानदार रहा. विश्व कप में प्रतिका ने 6 पारियों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 122 रनों की दमदार पारी भी थी. प्रतिका ने शतक के साथ एक अर्धशतक भी लगाया. प्रतिका पूरे टूर्नामेंट में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, जबकि भारत के लिए वह स्मृति मंधाना के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुईं थी प्रतिका
प्रतिका रावल को लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. ऐसे में उनकी जगह शेफामी वर्मा को मौका मिला, जिन्होंने फाइनल में ऐतिहास प्रदर्शन कर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.














