लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकर में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसके साथ बड़े स्तर पीपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। बी.एस.वीर कुमार को उपसेनानायक 47वीं वाहिनी पीएससी गाजियाबाद बनाया गया है। इसके साथ ही सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यलय लखनऊ, डॉक्टर संजय कुमार को उपसेनानायक 27वीं वाहिनी पीएससी सीतापुर और सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तबादलों के क्रम में पुलिस अधिकारी नृपेंद्र को अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, निवेश कटिहार को अपार पुलिस अधीक्षक यूपी 112 लखनऊ, दिनेश कुमार पुरी को अपार पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर और संतोष कुमार द्वितीय का तबादला निरस्त कर दिया गया है। सीताराम को अपार पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ मुख्यलय पुलिस महानीदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह सिद्धार्थ वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, सुमित शुक्ला को अपर पुलिस अधीक्षक शामली, ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर, अशोक कुमार सिंह प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच, संतोष कुमार सिंह प्रथम को अपार पुलिस अधीक्षक सुरक्षा गोरखपुर और राजकुमार सिंह प्रथम को अपार पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ बनाया गया है।
जितेंद्र कुमार श्रीवतास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी उत्तर प्रदेश लखनऊ (सम्बद्ध-यूपी एसआई एफएस), रामानंद प्रसाद कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, जितेंद्र कुमार प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, चिरंजीव मुखर्जी को अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट, श्वेताभ पांडेय को अपर पुलिस अधीक्षक नगर एटा, आलोक कुमार जयसवाल को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़, शैलेन्द्र कुमार श्रीवतास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सहारनपुर और डॉ. राकेश कुमार मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर बनाया गया है।












