यूपी के शाहजहांपुर में युवती ने घर के दरवाजे पर खड़े होकर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवती गंभीर रूप से झुलस गई। युवती के आग लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवती अपने दरवाजे पर खड़े होकर आग लगाने का प्रयास कर रही है। पीछे ही भाई मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे हैं। आग लगने के बाद युवती घर के अंदर भाग जाती हैं। युवक घर के अंदर जाते हैं। दूसरे वीडियो में मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला जा रहा है।

आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेती निवासी सुंदरलाल यादव अपनी पत्नी और साथ बेटे बेटियों के साथ रहते हैं। सुंदरलाल मूलत जलालाबाद स्थित ककराला गांव निवासी हैं। लगभग 40 वर्ष पहले उन्होंने रेती मोहल्ले में अपना घर बनाया। सुंदरलाल ने बताया कि घर के बाहर स्थित कुएं का विवाद पड़ोसियों से चल रहा है। कुएं के विवाद में मुकदमा भी दायर कर रखा है। जिस के चलते करीब एक वर्ष बीत गया है। रविवार सुबह पड़ोसियों के साथ विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान पुत्री सरोज उम्र लगभग 32 वर्ष ने घर के दरवाजे पर खड़े होकर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे पुत्री झुलस गई। सीओ सिटी बीएस वीर कुमार और थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान, अपराध निरीक्षक भारत सिंह ने मौका मुआयना किया।प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान के अनुसार युवती ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है। अभी किसी ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।













