वैभव सूर्यवंशी ने किया बड़ा कारनामा, टी20 में ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड क्रिकेट में इकलौते खिलाड़ी

Sanchar Now
3 Min Read

भारतीय क्रिकेट में एक नई सनसनी ने जन्म ले लिया है. सिर्फ 14 साल के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था. वैभव अब दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 35 गेंदों से कम में दो टी20 शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.  वैभव सूर्यवंशी ने दोहा में एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 318 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया और इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और नौ छक्के आये. वैभव सूर्यवंशी ने 42 गेंदों में कुल 144 रन बनाये और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 343 की रही जिसमे 11 चौके और 15 छक्के लगाए   इससे पहले सूर्यवंशी ने 17 गेंदों में तूफानी अर्धशतक पूरा किया था.

वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में खेली है दो दमदार पारियां

35 गेंदों में शतक — बनाम गुजरात टाइटंस (GT) IPL
32 गेंदों में शतक — बनाम संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

दोनों पारियों में उनकी तूफानी बल्लेबाज़ी ने विरोधी टीमों के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया. उनकी शॉट चयन, ताकतवर हिटिंग और मैदान के हर कोने में गेंद भेजने की क्षमता ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.

इतिहास में नाम दर्ज

अब तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने तेज शतक लगाए हैं, लेकिन 35 गेंदों से कम में दो शतक लगाने वाला कोई खिलाड़ी नहीं था. वैभव ने यह अद्भुत उपलब्धि हासिल करके खुद को भविष्य का सुपरस्टार घोषित कर दिया है.

पढ़ें  'भारत की सड़कों पर अब कोई त्योहार नहीं होगा', सड़कों पर ईद की नमाज ना पढ़ने के आदेश पर भड़के मुनव्वर फारूकी

एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में शुक्रवार को दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ए ने यूएई ए को 148 रन से हरा दिया. भारतीय टीम के जीत के हीरो युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और कप्तान जितेश शर्मा रहे. भारतीय टीम ने यूएई को जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य दिया था. यूएई निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना सकी.

298 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई का टॉप ऑर्डर बिखर गया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शोएब खान एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला कर सके. शोएब 41 गेंद पर 63 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इसके अलावा मुहम्मद अरफान ने 26 और सैयद हैदर ने 20 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मंयक राजेश कुमार ने 18 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए गुरजपनीत सिंह ने 3 और हर्ष दुबे ने 2 विकेट लिए. रमनदीप सिंह और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment