संचार नाउ। नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में चल रहे 44वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश पवेलियन के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) का स्टाल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह स्टाल हॉल नंबर 02 में उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों और प्राधिकरणों के साथ लगाया गया है।

दरअसल, रविवार को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने दीप प्रज्वलित कर पवेलियन का औपचारिक उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पवेलियन में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल और एमएसएमई तथा ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
यीडा स्टाल पर मंत्री राकेश सचान का स्वागत वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर नंद किशोर सुंदरियाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक (मार्केटिंग) अभिमन्यु सिंह भी उपस्थित रहे। मंत्री ने प्राधिकरण की औद्योगिक योजनाओं और यीडा क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्राधिकरण औद्योगिक विकास को नई गति देने में जुटा हुआ है। मेले में यीडा स्टाल पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सेमीकंडक्टर पार्क (सेक्टर 28 व 10), फिनटेक सिटी (सेक्टर 11), इंटरनेशनल फिल्म सिटी (सेक्टर 21) सहित टॉय पार्क, अपैरल पार्क और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पार्क जैसी योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत की गई है।














