संचार नाउ। नोएडा के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई भंगेल एलिवेटेड रोड आखिरकार ट्रैफिक ट्रायल के लिए खोल दी गई है। आगाहपुर पेट्रोल पंप से एनएसईजेड (NSEZ) तक लगभग 4.5 किलोमीटर लंबी इस एलिवेटेड रोड ने डीएससी मार्ग पर लगने वाले रोज़ाना के भीषण जाम से छुटकारा दिलाने की नई उम्मीद जगाई है। नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना को करीब 600 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है।

इस रोड का निर्माण कई वर्षों से चल रहा था, लेकिन बीच-बीच में आई रुकावटों की वजह से काम की रफ्तार धीमी हो गई थी। जुलाई 2023 के बाद प्रोजेक्ट लगभग ठहर सा गया था। इसके बाद प्राधिकरण के सीईओ द्वारा लगातार निरीक्षण किए जाने और जनप्रतिनिधियों द्वारा मामला लखनऊ तक उठाए जाने के बाद गति तेज हुई और आखिरकार आज यह रोड जनता के लिए ट्रायल उद्देश्य से खोल दी गई।

एलिवेटेड रोड के शुरू होने से डीएससी मार्ग पर प्रतिदिन लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। यह रोड सदरपुर, आगाहपुर, छलेरा, बरौला, सलारपुर, मंगोल जैसे घनी आबादी वाले इलाकों को ग्रेटर नोएडा, दादरी और सूरजपुर से सीधे जोड़ती है। साथ ही सेक्टर-40, 41, 43, 47, 48, 49, 82, 88, 101, 106, 107, 110 और फेस-2 जैसे औद्योगिक व आवासीय सेक्टरों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह नई सुविधा गेम-चेंजर साबित होगी।
नोएडा से दादरी और सूरजपुर जाने वाले यात्रियों को अब जाम में फंसने से राहत मिलने की पूरी संभावना है। प्राधिकरण का कहना है कि ट्रायल अवधि में यातायात संचालन की निगरानी की जाएगी, उसके बाद इस एलिवेटेड रोड को पूर्ण रूप से जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने से नोएडा के ट्रैफिक सिस्टम में एक बड़ा सुधार देखने को मिलेगा और हजारों यात्रियों का रोज़ का सफर काफी आसान हो जाएगा।










