संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स का 27वां स्थापना दिवस बुधवार को उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद वार्षिक उत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद गौतम बुद्ध नगर व पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (हेड ऑफिस) अजय कुमार मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने संस्थान की उपलब्धियों, शैक्षणिक गुणवत्ता, रोजगार के अवसर और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मंच पर उपस्थित चेयरमैन, सचिव, संयुक्त सचिव और ग्रुप डायरेक्टर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों का स्वागत किया।

स्थापना दिवस के अवसर पर चेयरमैन ने एचआईएमटी की स्थापना को युवाओं के भविष्य निर्माण की एक मजबूत नींव बताते हुए कहा कि संस्था ने हमेशा “ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण” की परंपरा को अपनाया है। उन्होंने बताया कि आज एचआईएमटी प्रबंधन, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, फ़ार्मेसी, कानून, शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में हज़ारों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसी के साथ उन्होंने घोषणा की कि संस्थान जल्द ही बी.टेक कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है, जो विस्तार की दिशा में बड़ा कदम होगा।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय टॉपर्स को बड़े सम्मान और नकद पुरस्कारों से नवाजा गया। Dr. APJ AKTU और CCSU के टॉपर्स को क्रमशः 1,51,000 रुपए, 1,00,000 रुपए और 51,000 रुपए (AKTU) तथा 1,00,000 रुपए, 51,000 रुपए व 31,000 रुपए (CCSU) के पुरस्कार प्रदान किए गए। इसी के साथ संस्थान में बेहतरीन कार्य करने वाले फैकल्टी सदस्यों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। ग्रुप डायरेक्टर ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर करियर अवसर दिलाने के लिए संस्था हर वर्ष राष्ट्रीय जॉब फेयर “Job Quest Expo” का सफल आयोजन करती है, जो देशभर के युवाओं के लिए बड़ा मंच बन चुका है।

इस अवसर पर एचआईएमटी की वार्षिक पत्रिका “Paradigm 2025” का विमोचन किया गया। चेयरमैन ने अपने संबोधन में शिक्षा के उद्देश्य, नैतिकता, मानवता और नवाचार पर आधारित विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सच्ची शिक्षा वही है जो मन और हृदय दोनों को विकसित करे।
कार्यक्रम को और भी जीवंत बनाया स्टैंड-अप कलाकार मोहित मोरानी की प्रस्तुति ने, जिसने उपस्थित दर्शकों को खूब आनंदित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के साथ एचआईएमटी परिवार ने शिक्षा, शोध, संस्कार और नवाचार के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।













