संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 141वीं बोर्ड बैठक चेयरमैन दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार, सीईओ एन.जी. रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

बैठक में यह तय किया गया कि मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को ग्रेटर नोएडा डिपो से मेट्रो लाइन के जरिए जोड़ा जाएगा। लगभग 1.8 किलोमीटर लंबी यह एलिवेटेड मेट्रो लाइन 105 मीटर चौड़ी सड़क के कॉरिडोर से होकर गुजरेगी। इससे हजारों यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
इसी तरह बोर्ड ने मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन के अलाइनमेंट को मंजूरी दे दी है। लगभग 3 किलोमीटर लंबी इस लाइन के बन जाने से उद्योगों के माल की आवाजाही मुंबई से कोलकाता तक बेहद आसान होगी।
बोर्ड ने दोनों अलाइनमेंट को मास्टर प्लान 2041 में शामिल करने की स्वीकृति दी। इससे ग्रेटर नोएडा आने वाले वर्षों में उत्तर भारत का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स हब बनने की दिशा में आगे बढ़ गया है।












