संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 141वीं बोर्ड बैठक चेयरमैन दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सीईओ एन.जी. रवि कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में फ्लैट खरीदारों के हित में बड़ा फैसला लिया गया। प्राधिकरण में घर खरीदारों के हक को प्रमुख ता देते हुए उनके हित में बड़ा फैसला लिया है।

बोर्ड ने उन बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के बावजूद न तो खरीदारों के नाम रजिस्ट्री शुरू की और न ही प्राधिकरण का बकाया जमा किया। ऐसे 12 बिल्डरों से रियायतें वापस ली जाएंगी।
इनमें एवीजे डेवलपर्स, एमएसएक्स रियलटेक, ज्योतिर्मय इंफ्राकॉन, अंतरिक्ष इंजीनियरिंग समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। बोर्ड ने साफ किया कि अब ऐसे बिल्डरों को और समय देने का कोई मतलब नहीं है।
गौरतलब है कि अब तक 98 में से 85 बिल्डर प्रोजेक्ट्स को पॉलिसी का लाभ मिल चुका है और लगभग 18 हजार फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री मिल चुकी है। बाकी 13 बिल्डरों ने कोई कदम नहीं उठाया, जिसके बाद बोर्ड ने कार्रवाई की मंजूरी प्रदान कर दी।











