बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने तंग आकर खुद अपने पति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला का पति और कुछ पुलिसवाले और तमंचा दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो पर पुलिस ने बयान जारी करके कहा कि वह वीडियो बीते 3 नवंबर का है। महिला ने खुद फोन करके पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके पति के पास तमंचा है। वह उसे मारने की धमकी दे रहा है। इस खबर में आगे जानिए कि ये पूरा मामला क्या है।

पत्नी को तमंचा दिखाकर डरा रहा था पति
एडिशनल एसपी (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी तमंचा रिकवरी करते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो 3 नवंबर, 2025 का है। खुर्जा नगर थाना इलाके की एक महिला ने हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से बताया था कि उसका पति उसके साथ पिछले कई दिनों से मारपीट कर रहा है। लेकिन आज हद तब हो गई जब उसने मेरे ऊपर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही, महिला ने उसको अपने पति से बचाने की गुहार लगाई।
पुलिस मौके पर पहुंची तो क्या देखा?
उन्होंने आगे बताया कि सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। महिला ने बताया कि तमंचा और कारतूस उसके पति का ही है। वह उसको तमंचा दिखाकर मारने की धमकी दे रहा था।
वायरल वीडियो को लेकर भी हुई कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो पुलिस के द्वारा ही रिकॉर्ड किया गया है। उपनिरीक्षक की तरफ से तमंचा बरामद किए जाने के दौरान रिकॉर्ड किए वीडियो में अनुभवहीनता के कारण कुछ त्रुटियां की गई हैं। इस संबंध में भी एक्शन लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।













