बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में आज रविवार को अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। यहां आसमान साफ था और तेज धूप खिली हुई थी। तभी अचानक आसमान से 20 से 25 किलो वजन की बर्फ की सेल आ गिरी। इस बीच ईट- भट्टे पर ईंट कच्ची ईट बनाने का काम कर रही लेबर इस हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। भट्टे के मजदूरों ने इस मामले की सूचना बिल्सी तहसील क्षेत्र के एसडीएम को दी और स्थानीय पुलिस बल भी सूचना करने पहुंच गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरा मामला दरअसल जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में दीनपुर शेखूपुर चौराहे के समीप स्थित बाबा ईंट भट्टे का है। यहां आज सुबह मौसम बिल्कुल साफ था और आसमान से तेज धूप खिली हुई थी। तभी अचानक बीस से पच्चीस किलो की वजनदार एक बर्फ की सेल आसमान से अचानक आ गिरी। इस दौरान भट्टे पर काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गए और अफरा-तफरी के बीच श्रमिकों ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना एसडीएम बिल्सी को दी।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सुबह के समय बाबा ईट-उद्योग पर कई मजदूर कच्ची ईट थोपने का काम कर रहे थे। अचानक से आसमान से भरभराते हुए आफत बन कर एक बर्फ की सिल्ली जमीन पर आ गिरी। वजनदार सेल के टुकड़े जमीन पर गिरते ही जहां-तहां बिखर गए। चीख-पुकार के दौरान आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और हडकंप मच गया।
ईट-भट्टे पर मौजूद मजदूर नंदिनी,पूनम,सोमेंद्र, संगीता,अभिषेक,वीर सिंह अन्य का कहना है कि तेज खिलखिलाती धूप और मौसम अनुकूल होने के बावजूद भी आसमान से ये बर्फ की बड़ी सेल काम रहे हम लोगों के नजदीक आ गिरी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई श्रमिक इसकी चपेट में नहीं आया और हादसा टल गया। जैसे ही आसमान से गिरा यह बर्फ का वजनदार बड़ा टुकड़ा उसे देखने के लिए वहां लोगों का हुजूम जमा हो गया। और तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म हो गया। लेकिन अभी तक आसमान से गिरे इस बर्फ के टुकड़े के संबंध में रहस्य बरकरार है।
एसडीएम बिल्सी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि बिल्सी नगर के दीननगर शेखूपुर चौराहे पर एक ईट-भट्टे पर उन्हें बर्फ का टुकड़ा गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। स्थानीय पुलिस को घटनास्थल की जांच करने के लिए भेज दिया। आसमान से गिरे बर्फ की सेल का वचन लगभग बीस से पच्चीस किलो बताया गया जो कि गिरते ही बिखर गया। कोई भी जनहानि या किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जांच कराई जा रही है।













