संचार नाउ। नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शेयर मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा दिलाने के नाम पर 5.6 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में साहब सिंह और नीरज, दोनों जनपद मेरठ के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

दरअसल, पुलिस के अनुसार, 30 अक्टूबर 2025 को सेक्टर-50 नोएडा निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर शेयर मार्केट में निवेश का लालच दिया गया। आरोपियों ने उच्च मुनाफे का झांसा देकर पीड़िता से अलग-अलग बैंक खातों में 5.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। शिकायत मिलते ही थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के बैंक खातों को तुरंत फ्रीज कराया, जिनमें से साहब सिंह के खाते से 65,27,404 रुपये बरामद कर लिए गए। ‘NCRP पोर्टल’ पर इस बैंक खाते के विरुद्ध पहले से ही 22 शिकायतें दर्ज थीं।
डीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि पूछताछ के दौरान साहब सिंह ने पूरी साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता से ठगी गई धनराशि पहले अपने खाते में लेता था। बाद में यह रकम वह अपने साथी नीरज को सौंप देता था और बदले में कमीशन प्राप्त करता था। नीरज आगे इन खातों को अपने एक अन्य साथी चरणजीत को उपलब्ध कराता था, जिसके निर्देश पर यह पूरा साइबर नेटवर्क काम करता था। धोखाधड़ी से प्राप्त धन कई खातों में बांटा जाता था और सभी आरोपी अपने हिस्से का कमीशन लेते थे।
मामले में थाना साइबर क्राइम ने मुकदमा संख्या 117/2025 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस एवं 66 डी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के निवेश, विशेषकर शेयर मार्केट में, बिना सत्यापन के किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।











