एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, आयुष म्हात्रे को बनाया गया कप्तान

Sanchar Now
3 Min Read

अंडर-19 एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट दुबई में 12-21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। अंडर-19 एशिया कप की कप्तानी मुंबई के 18 साल के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। U19 एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है।

टीम में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है, जो इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार की ओर से खेल रहे हैं। इसके अलावा किशन कुमार सिंह को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है, हालांकि टूर्नामेंट में उनका खेलना उनकी फिटनेस मंजूरी पर निर्भर करेगा।

कौन सी टीम किस ग्रुप में

भारत को U19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान, क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 3 के साथ ग्रुप A में रखा गया है। ग्रुप की बाकी दो टीमों का चयन क्वालिफायर समाप्त होने के बाद किया जाएगा। वहीं ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और क्वालिफायर 2 को एक साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप की एक टीम का चयन क्वालिफायर मुकाबले से होगा।

किन टीमों के बीच होगा क्वालिफायर मुकाबला

क्वालिफायर मुकाबलों में बहरीन, हांगकांग, ईरान, जापान, कुवैत, मलेशिया, मालदीव, नेपाल, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, थाईलैंड और यूएई कुल 14 देश हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से दो फाइनल में पहुंचने वाली टीमें और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम मुख्य टूर्नामेंट के लिए जगह बनाएंगी।

वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन

पढ़ें  70 साल के गोविंद नामदेव कर रहे 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को डेट? एक्टर ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ये रियल लाइफ लव...'

वैभव सूर्यवंशी हाल ही में मेन्स इमर्जिंग एशिया कप टीम में शामिल थे, जहां भारत को सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर ओवर में हार मिल गई। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और चार मैचों में 243.88 की स्ट्राइक-रेट से 239 रन बनाए। UAE के खिलाफ तो उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन ठोक दिए थे, जिसमें 22 छक्के शामिल थे।

एशिया कप U19 के लिए भारत की टीम

एशिया कप के लिए इंडिया U19 टीम: आयुष म्हात्रे (C), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(VC), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (WK), हरवंश सिंह (WK), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, डी दीपेश, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज, किशन कुमार सिंह (फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बीके किशोर, आदित्य रावत

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment