संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब औपचारिक उद्घाटन के बेहद करीब है। एयरपोर्ट के अधिकांश निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं और बचा हुआ फिनिशिंग कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण पूर्णता की ओर है और अब सिर्फ एरोड्रम लाइसेंस प्राप्त करना शेष है। जैसे ही यह लाइसेंस जारी होगा, एयरपोर्ट के लोकार्पण की तिथि घोषित कर दी जाएगी। कुछ दिनों पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और अधिकारियों को शेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे।

दरअसल, यीडा के सीईओ के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डिजाइन, रनवे, टर्मिनल, सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी सेटअप लगभग पूरी तरह तैयार है। लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होते ही यह एयरपोर्ट न केवल नोएडा–ग्रेटर नोएडा क्षेत्र बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए एक बड़ा एविएशन हब साबित होगा। स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और औद्योगिक विकास पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह एयरपोर्ट यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र के विकास में एक नई गति आएगी।











