राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में संचालित बेनेट यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है. इस यूनिवर्सिटी के मेस में बने खाने में कीड़े मकोड़े मिले हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. छात्रों ने मेस में सेहत से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है. हालांकि अभी साफ नहीं हो सका है कि वायरल वीडियो कब का है.

यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि यहां पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी प्रत्येक छात्र से हर साल लाखों रुपये फीस वसूल करती है. मेस चार्ज के नाम पर भी हर साल मोटी रकम भरनी होती है. बावजूद इसके, यहां छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. खाने की गुणवत्ता बिलकुल ही खराब है. छात्रों का आरोप है कि इस तरह की घटना बेनेट यूनिवर्सिटी में कोई पहली बार नहीं हुई है. बल्कि इससे पहले भी इस यूनिवर्सिटी और शहर के अन्य शिक्षण प्रतिष्ठानों में सामने आ चुके हैं.
बेनेट की मेस के खाने में कीड़े निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#ViralVideo #Noida pic.twitter.com/j8HEJX0re8
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) December 3, 2025
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
छात्रों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की कई यूनिवर्सिटीज में लगातार छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. कई बार छात्रों को बासी खाना भी परोसा जा चुका है. वहीं खाने में कॉकरोच, छोटे कीड़े और छिपकली आदि मिलने की घटनाएं भी हुई हैं. इस संबंध में संस्थान प्रबंधन और फूड सेफ्टी विभाग में शिकायतें भी दी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इस बात को लेकर छात्रों में गहरी नाराजगी है.
यूनिवर्सिटी की नहीं आई प्रतिक्रिया
ग्रेटर नोएडा की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि यही गड़बड़ी किसी रेस्टोरेंट में पायी जाए तो एफडीएसए के अधिकारी तत्काल पहुंच कर सीलिंग कर देते हैं, लेकिन इन बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटीज पर वो हाथ भी नहीं डाल पातीं. जबकि इन यूनिवर्सिटीज में बड़ी संख्या में देशी विदेशी छात्र पढ़ते हैं. उधर, इतना बवाल होने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से अब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.












