वाराणसी : उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, आगरा, समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. दिसंबर के पहले ही सप्ताह में ही दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है. वहीं सुबह और रात में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ सकता है. इस मौसम में खुले आसमान में रात न बितानी पड़े इसके लिए वाराणसी में नगर निगम रैन बसेरा तैयार कर रही है. इन रैन बसेरों में योगी सरकार गरीबों को होटल जैसी सुविधा देगी. रजाई, गद्दे के अलावा इस बार रैन बसेरों में वाई-फाई, हीटर के सहित कई खास सुविधाओं का इंतजाम वाराणसी नगर निगम ने किया है. इतना ही नहीं, रैन बसेरों में पीने के लिए आरओ वाटर और बच्चों को खेलने के लिए खिलौनो की भी व्यवस्था होगी.

वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया कि इस बार वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में कुल 26 स्थायी और अस्थायी रैन बसेरा तैयार किया जा रहा है. इसमें कुछ रैन बसेरा सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित होगा. महिलाओं के लिए बनाए जा रहे इन रैन बसेरों में फीडिंग रूम, सैनेटरी नैपकिन मशीन, छोटे बच्चों के लिए खिलौने और पालने के साथ वाई फाई और कई अन्य सुविधाएं होंगी. जहां लोग आरामदायक तरीके से रात आसानी से बिता सकें.
26 रैन बसेरे हो रहे तैयार
इस बार रैन बसेरों में आधार कार्ड आधारित ऑटोमेटिक एंट्री गेट भी होगा. वहीं दिव्यांगों के लिए उनके अनुकूल अलग शौचालय की भी व्यवस्था रैन बसेरों में की जा रही है. इस बार 13 स्थायी और 13 अस्थायी रैन बसेरे तैयार हो रहे हैं. हिमांशु नागपाल ने बताया कि लोगो को रैन बसेरों में घर जैसा अहसास हो इस बात को ध्यान में रखकर रैन बसेरो को बनाया जा रहा है. इसमें से कुछ रैन बसेरों का काम पूरा भी हो गया है.
वाराणसी में यहां है स्थायी रैन बसेरा
वाराणसी नगर निगम क्षेत्र के सिटी स्टेशन के सामने चुंगी भवन, सफाई चौकी बेनिया पार्क, टाउन हॉल व्यायामशाला भवन, जवाहर नगर, इंग्लिशिया लाइन, संकट मोचन मंदिर रोड, कैंट पुराना माल गोदाम, शिवपुरसेंट्रल जेल रोड गुरुद्वारा के पास और पड़ाव सब्जी मंडी के करीब स्थायी रैन बसेरा बनाया गया है.












