बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर खादर में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने पहले अपने मासूम बेटे और बेटी को जहर दिया और उसके बाद खुद भी जहर खाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया।Trending VideosPlay

सिर्फ तीन और पांच वर्ष के थे दोनों बच्चे
मृतक के परिवार के अनुसार बच्चे तीन से पांच साल की उम्र के थे। पिता द्वारा लिए गए इस खौफनाक कदम ने पूरे गांव को झकझोर दिया। परिजनों के रोते-बिलखते हालात देखकर माहौल गमगीन हो गया।विज्ञापन
पत्नी से विवाद का बताया जा रहा कारण
पुलिस ने मौके की जांच के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद, विशेषकर पत्नी से चल रहे तनाव के चलते उठाया गया कदम प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
पुलिस बोली- हर एंगल से होगी जांच
थाना हीमपुर दीपा पुलिस का कहना है कि परिवारिक विवाद की दिशा में जांच की जा रही है, लेकिन अन्य सभी एंगल भी खंगाले जाएंगे। आसपास के लोगों और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।












