गोरखपुर. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण करने गोरखपुर सैनिक स्कूल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सिकंदर, बाबर और औरंगजेब जैसे आक्रांता महान कैसे हो सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महान महाराणा प्रताप और शिवजी जैसे लोग हैं. हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना होगा. उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि विपक्ष जातियों के नाम पर बांटने की साजिश रच रहा है. समाज में एकता से ही कल्याण हो सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसको भारतीय होने पर गौरव है वो हमारा है, जिसे गौरव नहीं वो पराया है. भारतीय होने पर गौरव होने की अनुभूति होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश को बांटने की साजिश हो रही है. विपक्ष जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर बांटना चाहता है. हमें सावधान रहना होगा. हमारी पहचान भारतीय के रूप में होनी चाहिए












