नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 के जाते जाते एक और धमाकेदार पारी खेल डाली है. अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए उन्होंने अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ शतक लगाकर की. यह मुकाबला शुक्रवार (12 दिसंबर) को दुबई के आईसीसी क्रिकेट अकादमी में भारत के पहले मैच के तौर पर खेला गया. 14 साल के वैभव ने सिर्फ 56 गेंद में अपना शतक पूरा किया और इसके बाद हाथ जोड़कर जश्न मनाते नजर आए. जानदार पारी खेलने के बाद भी इसे आईसीसी के आधिकारिक रिकॉर्ड में नहीं जोड़ा गया. यह उनके भारतीय अंडर-19 टीम के लिए यूथ वनडे में बनाए गए शानदार आंकड़ों में शामिल नहीं होगा.

अंडर 19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में खेलते हुए यूएई के खिलाफ 95 बॉल पर 180 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 171 रन की तूफानी पारी खेल डाली. उन्होंने इस पारी के दौरान 9 चौके और 14 छक्के लगाए. 30 बॉल पर पचास रन बनाने के बाद 56 गेंद पर शतक जमाया. 84 बॉल खेलने के बाद 7 चौके और 13छक्के की मदद से 150 रन बना डाले. यह पारी रिकॉर्ड तोड़ थी लेकिन फिर भी इसे रिकॉर्ड बुक में जगह नहीं दी गई.
वैभव सूर्यवंशी का शतक आधिकारिक क्यों नहीं माना जाएगा?
यह पारी यूथ वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज शतक और किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर होती. उन्होंने अपनी पारी में 14 छक्के भी लगाए, जो एक विश्व रिकॉर्ड बन सकता था. फिर भी यह पारी रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं होगी क्योंकि इस मैच को आधिकारिक यूथ वनडे का दर्जा नहीं मिला है. इसकी वजह यह है कि यूएई एक एसोसिएट टीम है. अंडर-19 एशिया कप में आधिकारिक यूथ वनडे का दर्जा सिर्फ उन्हीं मैचों को मिलता है, जो दो टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच होते हैं, जैसे कि भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार (14 दिसंबर) को होने वाला मुकाबला.
सिर्फ अंडर-19 वर्ल्ड कप में एसोसिएट देशों की टीमों के मैचों को यूथ वनडे का दर्जा मिलता है. इसी वजह से अगले महीने (15 जनवरी) बुलावायो में भारत और अमेरिका के बीच होने वाला मुकाबला आधिकारिक यूथ वनडे होगा, लेकिन मंगलवार (16 दिसंबर) को मलेशिया के खिलाफ होने वाला मैच ऐसा नहीं होगा. वैभव के नाम पहले से ही एक यूथ वनडे शतक दर्ज है जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वूस्टर में बनाया था. उन्होंने 52 गेंद में शतक जड़ा था. इसके अलावा, इस युवा बल्लेबाज के नाम 50 ओवर के क्रिकेट में जूनियर भारतीय टीम के लिए तीन अर्धशतक और यूथ टेस्ट क्रिकेट में दो शतक और एक अर्धशतक भी हैं.
सीनियर क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी के नाम कितने शतक
अंडर-19 क्रिकेट के अलावा वैभव के नाम सीनियर टी20 क्रिकेट में भी तीन शतक दर्ज हैं. 14 साल के वैभव ने 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में शतक लगाया था. इसके अलावा, उन्होंने राइजिंग स्टार्स एशिया कप में यूएई के खिलाफ भारत के लिए भी शतक जड़ा था. साथ ही, चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ बिहार के लिए भी उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.













